इंडिया और पाक मैच में टूटा स्मृति मंधाना का दिल, 28 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूकीं

Spread the love

कोलंबो ,। महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे महामुकाबले में भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज कुछ रनों से चूक गईं। मंधाना के पास ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज ब्लेंडा क्लार्क का 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं।
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत को स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा। वह 32 गेंदों में 23 रन बनाकर कप्तान फातिमा सना की गेंद पर रुक्चङ्ख आउट हो गईं। उन्होंने रिव्यू भी लिया, लेकिन फैसला नहीं बदला।
इस मैच से पहले, मंधाना महिला वनडे क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 12 रन दूर थीं। यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ब्लेंडा क्लार्क के नाम है, जिन्होंने साल 1997 में 970 रन बनाए थे। मंधाना साल 2025 में अब तक 959 रन बना चुकी हैं। अगर वह आज 12 रन और बना लेतीं तो यह कीर्तिमान उनके नाम हो जाता।
हालांकि, स्मृति मंधाना के पास वर्ल्ड कप के आने वाले मैचों में इस रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा मौका रहेगा। वह साल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में रही हैं और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक भी जड़ चुकी हैं। मंधाना ने 2013 में अपने वनडे डेब्यू के बाद से अब तक 110 मैचों में 13 शतकों की मदद से 4919 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *