विकासनगर()। कोतवाली विकासनगर की कुल्हाल चौकी पुलिस ने स्मैक तस्करी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 6.27 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीएपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी की बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है। चौकी प्रभारी कुल्हाल विकसित पंवार ने बताया कि गुरुवार को वह क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान कुल्हाल चेकपोस्ट से आगे कुल्हाल पावर हाउस की तरफ से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। जो उन्हें देखकर वापस मुड़कर निर्माणाधीन सड़क की ओर भागने लगा। शक होने पर उन्होंने उसका पीछा कर आवाज देकर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह और तेजी से भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद वाहन से उसका पीछा कर उसे शक्ति नहर के गाटर वाले पुल के पास पकड़ लिया। उसने हाथ में पकड़ी पन्नी को फेंकने का प्रयास किया। जिसे उन्होंने पकड़ लिया। आरोपी की पहचान जावेद उर्फ एक्चु अली पुत्र लियाकत ग्राम कुल्हाल विकासनगर के रूप में हुई। पन्नी को चेक किया तो उसने 6.27 ग्राम स्मैक पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक कुंजा मटक माजरी मे रहने वाले एक व्यक्ति से लाया है। वह पेंटर का भी काम करता है। वह सुनसान जगह पर नशे के आदी ट्रक चालकों समेत अन्य लोगों को स्मैक बेचता है। बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।