– चुनाव के लिए चंडीगढ़ से बाड़वाला लाई जा रही 16 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
विकासनगर। पंचायत चुनाव शुरू होते ही पछुवादून में शराब की तस्करी शुरू हो गई है। बुधवार सुबह एक कार में चंडीगढ़ से बाड़वाला चुनाव के लिए लाई जा रही 16 पेटी शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज कर दिया है। पुलिस को कार चालक ने बताया कि शराब चंढीगढ़ से एक व्यक्ति ने कार में भरवाई थी और बाड़वाला में छोड़ने को कहा था। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि एसएसपी ने चुनाव को देखते हुए अवैध शराब और नशे पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बताया एसएसपी के निर्देशों के बाद सभी चौकी प्रभारियों एवं हल्का प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि बुधवार सुबह को कुल्हाल चौकी पुलिस कुल्हाल बैरियर पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से कुंजा की तरफ भाग गया। संदिग्ध लगने पर कुल्हाल चौकी पुलिस और बाजार चौकी पुलिस ने उसका पीछा किया। इसके बाद कुल्हाल पावर हाउस इंटैक से पहले तिराहे पर पहुंची टीम को एक सफेद रंग की गाड़ी खड़ी दिखाई दी। पुलिस ने जब कार को चेक किया तो कार में चंडीगढ़ ब्रांड की 16 पेटी अंग्रेजी शराब के 480 पव्वे और 120 अध्धे बरामद किए गए। कार चालक की पहचान बलिन्दर निवासी ग्राम संभालका पोस्ट लाड़वा थाना लाड़वा जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने कार चालक से जब भारी मात्रा में शराब ले जाने का लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाया। जिसके बाद शराब को जब्त कर कार को सीज कर लिया गया। कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।