दुकान में घुसा सांप, रेस्कयू कर पकड़ा
देहरादून। लंढौर बाजार तिब्बती बिल्डिंग के समीप एक मोबाइल की दुकान में बुधवार को सांप दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मसूरी वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू कर ले गई। दुकानदार प्रदीप बंसल ने बताया कि जब वह दुकान में सामान निकालने के लिए आलमारी खोली तो देखा कि उन्हें सांप दिखा। वन विभाग के बीट अधिकारी मनवीर पंवार ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल टीम मौके पर आई और कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि करीब पांच फीट लंबा सांप धमन प्रजाति का है लेकिन यह जहरीला नहीं होता। रेस्क्यू टीम में बिशन पयाल, राहुल कुकरेती, व मनवीर पंवार शामिल थे। इस मौके पर हरिकृष्ण बंसल, अतुल अग्रवाल सहित आसपास के दुकानदार मौजूद थे।