श्रीनगर गढ़वाल : केंद्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर में राष्ट्रीय हिंदी पखवाड़े का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस मौके पर 2 सितंबर से 16 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़े के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा और आरध्या सती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि समूह गान में टैगोर सदन, नारा लेखन में यशी, साहू, प्रतीक, हिन्दी सामान्य ज्ञान में प्रत्यूषा भट्ट, रूचि, हिन्दी निम्बंध प्रतियोगिता में प्रिंस थपलियाल, यात्रा वृतांत में रूचि, कहानी लेखन में सुनैना, कविता पाठ में श्रेयांशी और अंकिशा ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। (एजेंसी)