बाईपास मार्ग निर्माण कार्यों का विरोध करेंगे सनेहवासी
राष्ट्रीय राजमार्ग विरोध संघर्ष समिति ने लिया निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग विरोध संघर्ष समिति ने सनेह पट्टी में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यो का विरोध करने का निर्णय लिया है। कहा कि गांव को उजाड़कर किसी भी हाल में राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं बनने दिया जाएगा।
बैठक में पूर्व में बाईपास विरोध को लेकर समिति द्वारा किए गए कार्य को सार्वजनिक किया गया और आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि कुछ दिन पूर्व सनेहवासी अपनी समस्या से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाना चाहते थे। लेकिन, विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे बात तक नहीं की। विधानसभा के इस व्यवहार से सनेहवासियों में रोष बना हुआ है। कहा कि बाईपास बनने से क्षेत्र के कई ग्रामीण आवास और जमीन से वंचित हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। तय किया गया कि भविष्य में बाईपास संबंधी जो भी कार्य प्रशासन की ओर से किए जाएंगे, उसका ग्रामीण विरोध करेंगे। बैठक में संजय तिवारी, महिंद्रपाल सिंह रावत, आशीष रावत, अनिल रावत, गुड्डू बिष्ट, धीरज सिंह, सुधीर बलूनी, रजनी देवी, कुसुम देवी, नयन सिंह, जीत सिंह और शकुंतला देवी सहित बाईपास प्रभावित सभी ग्रामीण मौजूद रहे।