हेमकुंड पैदल मार्ग से हटाई जा रही बर्फ
चमोली। सिखों के हिमालयी तीर्थ हेमकुंड साहिब के पैदल मार्ग की बर्फ हटाने का कार्य जोर शोर पर चल रहा है। अभी तक 2 किमी पर कार्य पूरा हो गया है। अटलाकोटी ग्लेशियर प्वाइंट पर 500 मीटर के ग्लेशियर हटाये जा चुके हैं। लगभग 150 मीटर बर्फ काटने का कार्य बाकी रह गया है। सेना के इंजीनियरिंग कोर के जवान बर्फ हटाने और मार्ग सुचारू करने के कार्य में लगे हैं। यह जानकारी देते हुते हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष और अल्प संख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार नरेंद्र जीत सिंह बिन्द्रा और गोविंदघाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया भारतीय सेना इंजीनियरिंग कोर के जवान हेमकुंड मार्ग को सुचारू करने में जुटे हैं।हेमकुंड मार्ग पर अटलाकोटी में 30 से 40 फिट ऊंचे ग्लेशियर हैं, जो हेमकुंड मार्ग पर पसरे हैं। हेमकुंड रास्ते पर भरा कर ग्लेशियर न आ जाय इसे ध्यान में रखते हुये अनुभवी इंजीनियरिंग कोर के जवान तकनीक से ग्लेशियर काट पर रास्ता साफ कर रहे हैं। ग्लेशियर को काट कर गलियारा बनाया जा रहा है। हेमकुंड साहिब सरोवर के आसपास और हेमकुंड गुरुद्वारा के इर्द गिर्द अभी भी 5- फिट बर्फ है। गोविन्द घाट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब के मार्ग पर जमी बर्फ को हटाने के बाद सेना इंजीनियरिंग कोर के जवान हेमकुंड की बर्फ हटाने के लिये पहुंचेंगे।