केदारनाथ सहित हिमालय की पहाड़ियों में बर्फबारी
रुद्रप्रयाग। दो दिनों से मौसम के बदले मिजाज ने जिलेभर में ठंड बढ़ा दी है। रविवार को केदारनाथ सहित हिमालय की पहाड़ियों में जमकर हिमपात किया। सुबह से केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ और अन्य पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई जो देर सायं तक जारी रही। बर्फबारी से केदारनाथ के साथ ही सभी ऊंचे और निचले स्थानों में ठंड बढ़ गई है। रविवार को सुबह से ही मुख्यालय सहित जिले के सभी स्थानों पर आसमान में बादल छाए रहे। केदारनाथ में सुबह से बर्फबारी होनी शुरू हो गई जो दिनभर जारी रही। हालांकि बीच में कुछ समय बर्फबारी रुकी किंतु शाम होते ही फिर से हिमपात शुरू हुआ जो देर सायं तक जारी रहा। वहीं मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, चोपता आदि स्थानों पर बर्फबारी हुई। केदारनाथ में रह रहे ललित राम दास जी महाराज ने बताया कि शनिवार और रविवार को केदारपुरी सहित अनेक स्थानों में बर्फबारी हो रही है। तापमान गिर गया है। पानी पूरी तरह जम गया है। वहीं मुख्यालय के साथ ही जिले के सभी नगरीय कस्बों और गांवों में लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया। लोग ठंड से बचने के लिए घरों में ही रहे। इधर बर्फबारी के चलते जिले के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भी आवाजाही होने लगी है। कुछ पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने पर्यटक स्थलों की ओर पहुंच गए हैं।