दूसरे दिन भी गंगोत्री और हर्षिल में बर्फबारी
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले का मौसम रविवार को भी खराब रहा। खराब मौसम के कारण लगातार दूसरे दिन गंगोत्री धाम, हर्षिल, और यमुनोत्री आदि ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। जिला मुख्यालय और आसपास क्षेत्रों में दोपहर बाद बौछारें पड़ी। जबकि कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। रविवार सुबह से ही जनपद में आसमान काले बादलों से घिरा रहा। गंगोत्री, हर्षिल में हल्की बर्फबारी देखने को मिली। इसी तरह यमुनोत्री क्षेत्र में हल्की बर्फबारी हुई। जबकि सुबह मोरी क्षेत्र के अडोर क्षेत्र में कई गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे नकदी फसलें भी नष्ट हो गई। जिला मुख्यालय समेत आसपास के निचले क्षेत्रों में दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई। जिससे गंगाघाटी में एक बार फिर से ठंडक बढ़ गई है।