गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश

Spread the love

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में मौसम ने करवट बदली है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ ही निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार शाम से जिले में लगातार रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला चल रहा है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में बर्फबारी का नजारा रहा। शनिवार को सुबह से जिले में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्रों में मध्यम से हल्की बारिश के कारण ठंड का असर फिर से बढ़ गया है। वहीं गंगोत्री धाम समेत मुखबा, धराली, हर्षिल, झाला, डोडीताल के साथ ही यमुनोत्री धाम, खरसाली, फतेहपर्वत, कालिंदी पर्वत, बौख टिब्बा आदि ऊंचाई वाली चोटियों पर हल्की बर्फबारी जारी है। इस बार अचानक हुई बर्फबारी से इन जगहों पर सेब, आड़ू आदि फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है। जिससे काश्तकारों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिले में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार पिछले तीन दिनों से मौसम के सुर लगातार बदले हुए हैं। लेकिन शनिवार को जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहने से जल-जीवन खासा प्रभावित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *