रुद्रप्रयाग। पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार को एक बार फिर मौसम बदला और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। रविवार का दिन बारिश और आसमान में घिरे बादलों के बीच गुजरा। वहीं हल्की बर्फबारी और बादल से मौसम सर्द हो गया है। रविवार को सुबह से ही मुख्यालय सहित जनपद के अनेक स्थानों पर रिमझिम बारिश शुरू हो गई। जबकि केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ और चन्द्रशिला की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुई। हालांकि दिन में कुछ देर बारिश थमी रही किंतु बाद में फिर से रिमझिम बारिश हुई। एक ओर बारिश को प्रकृति के लिए बेहतर बताया जा रहा है। आने वाले गर्मियों के सीज में पानी का हाहाकार न मचे, इसके लिए समय-समय पर बारिश की आवश्यकता महसूस की जा रही है। लोगों का कहना है कि मार्च में हो रही बारिश से आने वाले समय में पानी की किल्लत कम होगी।