रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम सहित हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने लगी है। मंगलवार रात केदारनाथ धाम सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में अच्छी बर्फबारी हुई है। हालांकि बर्फबारी के चलते यहां निर्माण कार्यों में लगे करीब 120 मजदूर और अन्य लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ीं। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस साल कपाट बंद होने से पहले ही धाम में बर्फबारी होने लगी थी। हालांकि तब बर्फ यहां जमा नहीं हो रही थी, किंतु बीती रात अच्छी बर्फबारी हुई है। धाम में करीब 2 इंच बर्फ जमा हो गई है। बीती रात 8 बजे से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई जो रात तक तेज हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ में बीती रात अच्छी बर्फबारी हुई है। जिससे धाम में पहले की तुलना ठंड बढ़ गई है। इधर, डीडीएमए लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनय झिंक्वाण ने बताया कि केदारनाथ धाम में वर्तमान में डीडीएमए और वुड स्टोन सहित अनेक कार्यदायी संस्थाओं के करीब 70 मजदूर हैं जबकि पुलिस, साधु संत मिलाकर करीब 120 लोग धाम में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अभी बर्फ जमने में थोड़ा समय लेगी इसलिए पुनर्निर्माण और नए निर्माण जारी हैं। दिसम्बर से दिक्कतें हो सकती है। (एजेंसी)