केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों में हुई बर्फबारी
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों में बुधवार को बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम सहित आसपास हल्की बारिश हुई वहीं ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी हुई। हालांकि अभी बर्फबारी का सिलसिला ऊंची चोटियों तक ही है। केदारनाथ धाम की पहाड़ियों पर श्राद्ध पक्ष शुरू होने के बाद यूं तो बर्फबारी होनी शुरू हो जाती थी किंतु इस बार 10 दिन पहले ही यह नजारा देखने को मिला है। केदारनाथ में वर्षों से रहने वाले वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने बताया कि श्राद्ध और नवरात्र से केदारनाथ की पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू होने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस बार कुछ दिन पहले यह दृश्य देखने को मिला है। बीकेटीसी के प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण ने बताया कि बुधवार को केदारनाथ की ऊंची पहाड़ियों में हिमपात हुआ है। अक्सर श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही पहाड़ियों में बर्फबारी देखने को मिलती रही है। इधर, बर्फबारी और बारिश के बाद केदारनाथ में ठंड शुरू हो गई है। (एजेंसी)