पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बढ़ाएगी सर्दी, कई राज्यों में रहेगा शीतलहर का जोर

Spread the love

-मौसम विभाग ने दिया अलर्ट
नईदिल्ली , पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते एक सप्ताह तक उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों समेत देश के कई हिस्सों में ठंड और घने कोहरे का असर तेज होता जाएगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते यातायात प्रभावित होने की संभावना जताई गई है।
आईएमडी के अनुसार, उत्तर भारत में इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और दूसरा 27 दिसंबर तक आने की संभावना है। दोनों के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा, जिसका सीधा असर मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के रूप में दिखेगा। कश्मीर के कई इलाकों में मंगलवार को ताजा बर्फबारी और बारिश हुई। इस कारण घाटी के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। बिहार में 28 दिसंबर तक शीतलहर चल सकती है। उत्तरी सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। बुधवार रात न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आने से ठिठुरन और बढ़ने का अनुमान है। राजस्थान के उत्तर-पश्चिम जिलों में मंगलवार को दिन का पारा 5-7 डिग्री तक गिर गया। बुधवार कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली के अधिकांश इलाकों में सुबह प्रदूषण और ठंड के कारण कोहरे की सफेद चादर नजर आई, जिससे दृश्यता 50 से100-मीटर रह गई है। धूप निकलने के साथ कोहरा छटेगा, लेकिन गलन से राहत मिलने की उम्मीद कम है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मंगलवार को कोहरे के कारण हवाई अड्डे पर 10 उड़ाने रद्द करनी पड़ीं। प्रदूषण की बात करें तो आज सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 355 दर्ज किया गया।तेलंगाना में उप-परिवहन आयुक्त के पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति, जांच शुरू
हैदराबाद ,24 दिसंबर (आरएनएस)। तेलंगाना में भ्रष्टाचार का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। राज्य के महबूबनगर जिले में उप-परिवहन आयुक्त मूड किशन के पास आय से अधिक संपत्ति पाई गई है, जिसकी जांच तेलंगाना की भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (एसीबी) ने शुरू की है। बताया जा रहा है कि उनके पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। उनके खिलाफ आय के स्रोतों के अनुपात से कहीं अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया गया है।
एसीबी ने किशन के घर और उनसे जुड़े 11 अन्य ठिकानों में जांच के बाद कई दस्तावेज बरामद किए हैं। इसमें संगारेड्डी में 31 एकड़ कृषि भूमि, निजामाबाद में 10 एकड़ व्यावसायिक जमीन, 3,000 वर्ग गज का फर्नीचर शोरूम, लाहरी इंटरनेशनल होटल में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी, 1.37 करोड़ रुपये का फ्रीज बैंक बैलेंस, 1 किलो से ज्यादा आभूषण, इनोवा क्रिस्टा, होंडा सिटी शामिल हैं। संपत्तियों का दस्तावेजी मूल्य 12.72 करोड़ है, जबकि इनकी कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है।
जांच एजेंसी का आरोप है कि अधिकारी ने सरकारी सेवा में रहते हैं यह संपत्ति बनाई है। वह जिस पद पर तैनात थे, उस रैंक के अधिकारी का मासिक वेतन लगभग 1 से 1.25 लाख रुपये होता है। जांच एजेंसी ने मूड किशन के खिलाफ संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(बी) और 13(2) के तहत मामला दर्ज किया है। सभी धाराएं अवैध तरीके से संपत्ति जुटाने और आपराधिक दुराचार से संबंधित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *