अब तक दिव्यांग और 80 प्लस के 511 मतदाता कर चुके मतदान
रुद्रप्रयाग। जनपद की रुद्रप्रयाग एवं केदारनाथ विधानसभा में असमर्थ दिव्यांग व 80 प्लस आयु वर्ग के कुल 511 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान किया है। जिसमें 44 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 467 मतदाता शामिल हैं। वहीं विधानसभा चुनाव में तैनात कुल 642 कार्मिक भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। जनपद की दोनों विधानसभाओं में कुल 70 दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु वर्ग के कुल 695 मतदाता प्रशासन की ओर से चयनित किए गए थे। जो पोलिंग बूथों तक नहीं पहुंच पाते थे। पोलिंग पार्टियों ने घर-घर 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान शुरू कराया। केदारनाथ विधान सभा से 242 मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है। रुद्रप्रयाग विधान सभा क्षेत्र से 258 मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है। जिसमें दोनों विधान सभाओं में कुल 44 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 467 शामिल है। वहीं प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन कार्य के लिए तैनात किए गए कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र से कुल 212 रुद्रप्रयाग विधान सभा क्षेत्र से कुल 430 कार्मिक पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके है। दोनों विधानसभाओं में 642 कार्मिक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मताधिकार का प्रयोग कर चुके है।