तो क्या सरफराज खान हैं ड्रेसिंग रूम की खबरें लीक करने वाले, हरभजन ने जताई नाराजगी
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के चौथे टेस्ट मैच में हार के बाद ड्रेसिंग रूम की बातें लीक हुई थीं। कोच गौतम गंभीर ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों समेत अन्य क्रिकेटर्स पर टीम योजना को सही रूप में नहीं पालन करने पर टिप्पणी की थी। यह टिप्पणी बाद में मीडिया में लीक हो गई थी। इससे भारतीय ड्रेसिंग रूम में दरार की ओर इशारा किया गया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अनबन हो गई। इस सप्ताह की शुरुआत में एक समाचार चैनल ने दावा किया कि मुंबई में आयोजित बीसीसीआई की समीक्षा बैठक के दौरान गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान मीडिया में हुई सभी लीक के लिए सरफराज खान को जिम्मेदार ठहराया है। अब पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने सरफराज के “गलत” कृत्य पर नाराजगी जताई और गंभीर से युवा खिलाड़ी को समझाने का आग्रह किया।अपने निजी यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में जो कुछ भी हुआ है, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया में हो या उसके बाद। मैदान पर हार-जीत होती रहती है, लेकिन ड्रेसिंग रूम से हर रोज नई कहानियां नहीं आनी चाहिए। आज एक रिपोर्ट आई है कि कोच साहब ने कहा है कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया को लीक कर दी हैं। अगर कोच ने ऐसा कहा है तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। अगर सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया होता तो आप कोच हैं, आप उनसे तब बात कर सकते थे। वह एक खिलाड़ी है, उसे समझाइए। वह एक युवा खिलाड़ी है, वह भविष्य में भारत के लिए खेलेगा।”
हालांकि हरभजन सरफराज की हरकत पर रिपोर्ट की विश्वसनीयता के बारे में अनिश्चित रहे। उन्होंने गंभीर से कहा कि वे मुंबई के बल्लेबाज के साथ बैठकर बात करें। सरफराज को पिछले साल अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने इस मैच में शतक लगाकर अपने बल्लेबाजी कौशल को भी दिखाया था। दिग्गज ऑफ स्पिनर भज्जी ने ड्रेसिंग रूम में दरार की अफवाहों के कारण मौजूदा भारतीय टीम और ग्रेग चैपल की अगुआई वाली टीम के बीच एक चिंताजनक समानता भी बताई।
हरभजन सिंह ने कहा, “सीनियर क्रिकेटर होने के नाते यूथ को ज्ञान देना हमारा फर्ज है कि हमारे जो यंग खिलाड़ी हैं, उनको सिखाएं। अगर गंभीर ने यह कहा है कि सरफराज ने खबर लीक की है और अगर उन्होंने वास्तव में ऐसा किया है, तो यह गलत है। ड्रेसिंग रूम की बातें वहीं रहनी चाहिए, बाहर नहीं आनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “आपको बैठकर इस मामले को सुलझाना चाहिए। पिछले छह-आठ महीनों में भारतीय क्रिकेट में बहुत सारी अफवाहें फैली हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि खिलाड़ियों और कोच के बीच समन्वय हो। 2005-06 के सत्र में ग्रेग चैपल के दौर में भी यही हुआ था।”
बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग मुंबई के 5 स्टार होटल में लगभग 6 घंटे तक मैराथन मीटिंग चली थी। इसमें खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम भी बनाए गए हैं। हरभजन सिंह बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में हुई चर्चाओं के बारे में मीडिया में लगातार लीक होने से भी नाराज हैं। इस बैठक को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गंभीर और बीसीसीआई के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने मिलकर नियुक्त किया था। हरभजन सिंह ने कहा, “यह कौन कर रहा है और क्यों? आपको अपने परिवार के सदस्यों के बारे में खुलेआम बुरा नहीं बोलना चाहिए, इससे आपके परिवार का नाम खराब होता है।”