सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर कार्रवाई की जाय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सामाजिक संस्था जनाधिकार मंच ने पदाधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर धर्म के नाम पर साम्प्रदायिक भावनायें भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। यदि जल्द ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो गंभीर स्थिति हो सकती है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है।
मंच के अध्यक्ष आशराम ने कहा कि कोटद्वार की बिगड़ती हुई धार्मिक गतिविधियों को असामाजिक तत्वों द्वारा कभी मंदिर, मस्जिद तो कभी चर्च का सहारा लेकर कोटद्वार में साम्प्रदायिक माहौल खराब करने का भरपूर प्रयास कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार सर्व धर्म सम्पन्न क्षेत्र है। कोटद्वार हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई सर्व धर्म एकता का प्रतीक है। यहां कभी भी किसी प्रकार का साम्प्रदायिक झगड़ा नहीं हुआ है और ना ही भविष्य में होने दिया जायेगा। उन्होेंने कहा कि वर्तमान में भी मदरसा एवं मस्जिद के नाम पर सोशल मीडिया के माध्यम से साम्प्रदायिक भावनायें भड़कायी जा रही है। वहीं चर्च के नाम पर भी गलत प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आशाराम ने कहा कि धर्म के नाम पर भ्रामक धर्म विरोधी गतिविधियों का गलत प्रचार-प्रसार प्रयोग निजी स्वार्थ हेतु न करें। इससे हमेशा धर्म के नाम पर गलत संदेश जनता में जाता है तथा भावी पीढ़ी पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। ताकि शहर में किसी भी प्रकार का दंगा ना हो सकें।