सोशल डिस्टेंसिंग बैनर न लगाने पर 67 दुकानदारों के विरूद्व कार्रवाई
देहरादून। कोविड-19 के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बाजार में जहां बिना मास्क तफरीह करने वालों का चालान काटा जा रहा है वहीं अब पुलिस ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी शुरू की है जिन्होंने दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का बैनर तक नहीं लगाया हुआ है। इस क्रम में सोमवार को रायपुर पुलिस ने 67 दुकानदारों के विरूद्व कार्यवाही की है। कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार काम कर रहा है। पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। आम जन व दुकानदारों से पुलिस का कहना है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी करे व करवाएं। लेकिन त्यौहारी सीजन होने के चलते दुकानदार इन नियमों का पालन करते हुए नहीं दिख रहे है। ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा भी अब ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। इस क्रम में आज रायपुर पुलिस द्वारा भी थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग में स्थित जिन दुकानदारों, कारोबारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी बैनर नहीं लगाए गए थे व उन्हें पूर्व में हिदायत दी गई थी के खिलाफ कार्यवाही की गयी। रायपुर पुलिस ने 67 दुकानदारोें के खिलाफ उत्तराखंड राज्य महामारी (कोविड-19) संशोधन नियमावली 2020 के अंतर्गत चालान की कार्रवाई’ की गई है। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।