गंगोत्री में पूजा-अर्चना में सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन
हरिद्वार। श्रीगंगोत्री धाम के पुजारी शिवप्रकाश बुधवार को मनसा देवी चरण पादुका स्थल पहुंचे। पत्रकारों से वार्ता में पुजारी ने बताया कि इस बार गंगोत्री धाम के कपाट आगामी अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएंगे। इस वर्ष भी पूजा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए कराई जाएगी। मनसा देवी पहुंचने पर मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी, ट्रस्टी अनिल कुमार शर्मा एवं एसएमजेएन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने उनका स्वागत किया। मां मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि श्री गंगोत्री धाम के प्रसाद भोग के लिए खाद्य सामग्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रेषित की जा रही है। अनिल कुमार शर्मा, डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने सनातन ध्वजा दिखा कर समस्त राज भोग सामग्री एवं आवश्यक सामान से भरा हुआ ट्रक श्री गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया।