सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले चिह्नित
काशीपुर। सोशल मीडिया पर देशविरोधी कमेंट करने वालों को चिह्नित करने का काम सोशल मीडिया सेल ने शुरू कर दिया है। इसी के चलते कुछ ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है जो बीते कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद और देश विरोधी टिप्पणी कर रहे थे। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया सेल की ओर से कुछ लोगों को चिह्नित कर उनकी फेसबुक आईडी का पता भेजा गया था। यह वह लोग थे जो बीते दिनों से लगातार धार्मिक उन्माद और देश विरोधी टिप्पणी कर समाज में गलत संदेश दे रहे थे। गुरुवार को कोतवाली में करीब तीन ऐसे लोगों को पूछताछ के लिये बुलाया गया जो सोशल मीडिया सेल की नजर में आये थे। वहीं इन लोगों से करीब दो घंटे तक कड़ी पूछताछ की गई है। जानकारी मिली है कि अभी और भी अनेक लोग ऐसे हैं जो इस तरह की टिप्पणी लगातार कर माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। एसएसआई देवेंद्र गौरव ने बताया कि प्रशासन व सभ्रांत लोग लगातार सोशल मीडिया पर कोई भी अभद्र टिप्पणी न करने की अपील कर रहे हैं। बावजूद उसके लोग सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों को सोशल मीडिया सेल ने चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासन ने सोशल मीडिया पर नजर रखने एवं सख्त होने से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले ऐसे लोगों के सामने चिंता खड़ी कर दी है।