सामाजिक संस्थाएं शिक्षा और स्वास्थ्य में करें सहयोग
देहरादून। उत्तराखंड जैन समाज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन की स्मृति में तिलक रोड स्थित महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में बुधवार को मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने छात्र छात्राओं को ट्रैकशूट बांटे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण मुख्य अतिथि रहीं। छात्र छात्राओं को ट्रैक शूट बांटते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़ा सहयोग कर रही हैं। लेकिन उन्हें और ज्यादा सहयोग करना होगा। कहा कि ये कार्यक्रम बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण कदम है। यह ट्रैक सूट न केवल बच्चों की फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह उन्हें प्रेरित करेगा कि वे अपने लक्ष्यों की ओर लगातार मेहनत करें। उन्होंने कहा कि खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि इससे न केवल हमारा शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक और आत्मिक विकास भी होता है। कहा कि शिक्षा का केवल उद्देश्य पुस्तकों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि यह हमें एक अच्छा इंसान, एक अच्छा नागरिक बनाने की दिशा में भी मार्गदर्शन करती है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सुरेश चंद्र जैन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके मार्गदर्शन और प्रेरणादायक कार्यों को सराहा।
इस दौरान कार्यक्रम में बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना,मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, राष्ट्रीय सलाहकार नरेश चंद, प्रधानाचार्य डॉ स्वेता सिंह ,मानवाधिकार आयोग की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, गौरव जैन, अनिल जैन, नीलम बुडाकोटी ,बबीता और समीर सहित कई लोग मौजूद रहे।