जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने एवं उनसे स्थानीय पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आगामी दिवसों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा जन सुविधा शिविर लगाए जा रहे हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित पेंशन/जन सुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बताया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार 03 सितंबर को विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गणेश नगर में जन सुविधा शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा 16 सितंबर को विकासखंड जखोली के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कोट बांगर में तथा 23 सितंबर को विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज बाड़ा में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित पेंशन/जन सुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने आम जनमानस से आयोजित होने वाले शिविर में प्रतिभाग कर योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की है।