समाज सेवी अप्रवासी सतीश काला को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे रहे अप्रवासी सतीश काला को ग्रामीण विकास मंच व शिव शक्ति कथा समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान सदस्यों ने युवाओं से भी अपनी संस्कृति व सभ्यता के संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की।
डाडामंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समिति ने सतीश काला को सम्मानित किया। राज्य आंदोनलकारी व शिव कथा वाचक पं. राकेश चंद्र लखेड़ा ने कहा कि सतीश काला लगातार अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। विदेश की धरती में रहने के बाद भी उनका अपनी पैतृक भूमि से लगाव है। सतीश काला की ओर से प्रत्येक वर्ष ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया जाता है। समय-समय पर वह गरीब व असहाय लोगों की मदद के लिए भी कार्य करते हैं। डाडामंडी में होने वाले गेंद मेले को संपन्न करवाने में भी उनका विशेष योगदान रहता है। ग्रामीण विकास मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी ने युवाओं से अपनी संस्कृति व सभ्यता को आगे बढ़ाने की लिए कार्य करने की अपील की। इस मौके पर डाडामंडी समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान, जनार्दन प्रसाद काला, राकेश देवरानी, राजीव तोमर आदि मौजूद रहे।