समाज सेवी सत्यप्रकाश थपलियाल को मिला मान सिंह रावत सम्मान
मान सिंह रावत-शशि प्रभा सेवा ट्रस्ट व गढ़वाल सर्वोदय मंडल की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत की 95वीं जयंती पर मान सिंह रावत-शशि प्रभा सेवा ट्रस्ट व गढ़वाल सर्वोदय मंडल की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान गरीब व असहाय परिवार के छात्रों की मदद के लिए समाज सेवी व पूर्व शिक्षक सत्यप्रकाश थपलियाल को मान सिंह रावत सम्मान दिया गया।
मंगलवार को शिब्बूनगर स्थित एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर हेमलता नेगी, गढ़ रत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, हंस फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी पद्मेंद्र बिष्ट, अतुल जोशी व नंद किशोर ढौंडियाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सभा को संबोधित करते हुए समाज सेवी सुरेंद्र लाल आर्य ने कहा कि सत्यप्रकाश थलियाल लगातार समाज सेवा से जुड़े हुए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में दिया जा रहा उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी ओर से गरीब व असहाय परिवार के बच्चों की पढ़ाई का बीड़ा उठाया जा रहा है। इस दौरान डा. गीता शाह की ओर से सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत के जीवन पर लिखी पुस्तक का भी विमोचन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत सदैव सामाजिक मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहे। मानसिंह के कार्यों को देखते हुए उन्हें जमनालाल बजाज पुरस्कार व भारत भूमि गौरव सम्मान भी दिया गया था। कार्यक्रम के दौरान युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की भी अपील की गई। इस मौके पर शशिप्रभा रावत, पीएल खंतवाल, प्रकाश कोठारी, गौरव रावत, मंजू रावत, दीप रावत, विमल रावत आदि मौजूद रहे।