सोसाइटी ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्कूल बैग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुराण वेलफेयर सोसाइटी की ओर से राजकीय जूनियर हाई स्कूल पदमपुर में पढ़ रहे 33 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क स्कूल बैग और स्टेशनरी आदि का वितरण किया गया।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सुधा मालकोटी तथा उपाध्यक्ष रामकृष्ण घिल्डियाल द्वारा छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग के साथ साथ कॉपिया, ज्यामितीय बॉक्स, पेंसिल, रबड़, कटर, कलर्स इत्यादि शैक्षणिक सामग्री नि:शुल्क वितरित की गई। सोसाइटी अध्यक्ष सुधा मालकोटी ने बताया कि उनके द्वारा कुछ अन्य विद्यालयों में भी गरीब बच्चों को उनकी शिक्षा की समुचित शिक्षा व्यवस्था के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इस पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका चंद्रप्रभा नेगी और अन्य सहयोगी अध्यापकों ने संस्था का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्था सचिव किशन चंद्र नैनवाल सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।