जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हेल्प ह्ययूमेन सोसाइटी की ओर विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों की फीस दी गई। कहा कि संस्था शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपना योगदान दे रही है। इसके तहत समय-समय पर कई योजनाएं चलाई जाती हैं।
सोसाइटी के अध्यक्ष सलीम अहमद ने बताया कि क्षेत्र में कई ऐसे गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं जिनके बाद समय-समय पर फीस जमा करने के पैसे तक नहीं रहते। ऐसे में सोसाइटी ने स्कूलों में पहुंचकर ऐसे बच्चों को चिह्रित किया। बताया कि सोसाइटी ने हैप्पी होम स्कूल में अध्ययनरत छ: व हिमालयन एकेडमी में पढ़ने वाले चार बच्चों की फीस जमा की। बताया कि संस्था समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती रहती है। इस मौके पर योगेश डोबरा, आसिफ हुसैन आदि मौजूद रहे।