जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द लोनी अरबन स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिप्ट को-आपरेटिब सोसाइटी के निवेशकों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। आरोप है कि लगातार शिकायत के बाद भी शासन-प्रशासन सोसाइटी में डूबी रकम को वापस दिलवाने में लापरवाही दिखा रहा है। पीड़ितों ने जल्द रकम नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बुधवार को पीड़ितों ने तहसील में पहुंचकर धरना दिया। कहा कि आज उन्हें धरने पर डटे हुए तीन दिन हो चुके हैं। लेकिन, कोई भी जिम्मेदारी अधिकारी उनसे मिलने तक नहीं पहुंचा। कहा कि संचालकों ने धनराशि दोगुना करने का लालच दिया। जिससे लोगों ने कंपनी में करोड़ों रूपया जमा करवा दिया। करोड़ों रूपया जमा होने पर कंपनी संचालक फरार हो गए। कहा कि कंपनी के इस कार्य से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ितों ने सरकार से मांग उठाई कि उनकी डूबी हुई रकम को वापस दिलवाने के लिए सख्ती दिखाई जानी चाहिए। यदि इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे।