कार्यभार संभालते ही एसएसपी एक्शन में, एसओजी की भंग
अल्मोड़ा। जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार रय ने कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड आ गये हैं। गुरुवार को एसएसपी ने पहला कदम एसओजी को लेकर उठाया है। उन्होंने गठित एसओजी टीम को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। दरअसल, कई कर्मचारी लंबे समय से एसओजी में जमे हुए थे। ऐसे में एसएसपी ने बड़ा कदम उठाते हुए एसओजी की टीम को भंग कर दिया हैं। जल्द ही एसओजी की नई टीम गठित की जाएगी। एसओजी में तैनात कांस्टेबलों को थानों व चौकी में स्थानांतरित किया गया हैं। जिसमें कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी को थाना सल्ट, संदीप सिंह को चौकी जैंती, मनमोहन सिंह को थाना भतरौंजखान, भूपेंद्र कुमार को थाना भतरौंजखान, दीपक खनका को कोतवाली अल्मोड़ा व राजेश कुमार भट्ट को थाना लमगड़ा में स्थानांतरित किया गया हैं।