लाखों का कर्ज लेकर बेच दी बैंक में बंधक संपत्ति
हल्द्वानी। कारोबारी ने कंपनी के नाम पर संपत्ति को बंधक रखकर लाखों का कर्ज लिया। इस बीच कारोबारी ने बंधक संपत्ति बेच दी। अब शाखा प्रबंधक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक एमबीपीजी कलेज के निकट स्थित नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक की ओर से तहरीर मिली है। कहना है कि दमुवाढूंगा निवासी भीम सिंह मेर ने जनवरी 2016 में मैसर्स ष्णा इण्टर प्राईजेज के नाम से कैश क्रेडिट बनाया। कैश क्रेडिट से आरोपी ने 50 लाख रुपये का कर्ज ले लिया। इसके एवज में आरोपी ने अपनी संपत्तियों को बंधक रखा था। कहना है कि 23 मार्च को उनके अधिवक्ता ने बताया कि बंधक रखी गई संपत्ति को विमला मेहरा और राजश्री देवी नामक दो महिलाओं को बेच दिया गया है। जबकि आरोपी ने अब तक कर्ज की धनराशि भी चुकता नहीं की है। शाखा प्रबंधक ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा पंजीत किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।