शहीदों के बलिदान का गवाह बनेगा सैनिक विश्राम गृह
पिथौरागढ़। हिमनगरी में शहीदों के सम्मान में पूर्व सैनिक संगठन शहीद सम्मान समारोह का आयोजन करेगा। इसके लिए आगामी 15 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है। समारोह में शहीदों के चित्रों का अनावरण कर सैनिक विश्राम गृह में लगाए जाएंगे। ताकि आगामी पीढ़ी उनके बलिदान को जान सके।
रविवार को नगर के सैनिक विश्राम गृह में पूर्व सैनिक संगठन ने बैठक की। इस दौरान आगामी होने जा रहे शहीद सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। संगठन के उपाध्यक्ष मूयख भट्ट ने बताया कि समारोह में क्षेत्र के 18 शहीदों के चित्रों का अनावरण किया जाएगा। इसके अलावा वीरांगनाओं और आश्रितों को भी सम्मानित किया जाएगा। उक्त समारोह में जिला मुख्यालय से भी पूर्व सैनिक शिरकत करेंगे। उन्होंने समारोह को सफल बनाने के लिए पूर्व सैनिकों से सहयोग की अपील की है। बैठक में क्षेत्र संयोजक कैप्टन शेर सिंह कोरंगा, अध्यक्ष सूबेदार मेजर भगत सिंह, मदकोट क्षेत्र अध्यक्ष डीगर सिंह दानू, कैप्टन गुमान सिंह, कैप्टन सीएस कार्की, कैप्टन हुकुम सिंह, कैप्टन नारायण राम, सूबेदार खीम सिंह आदि मौजूद रहे।