सोलिड वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक ढंग से किया जाये: सीडीओ
रुद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने अधिकारियों की बैठक लेकर सलिड वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक ढंग से करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित ड़ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक का आयोजन किया। सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सभी हस्पिटल और लैब में होने वाले बायोमेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण किया जाए। इस कार्य की स्वास्थ्य और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गहनता से मनीटरिंग सुनिश्चित कर निरीक्षण का डाटा भी साझा करे। उन्होंने जनपद में अर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश षि विभाग के अधिकारियों को दिए। नदियों से बाढ़ के दृष्टिगत संभावित क्षेत्रों का प्रस्ताव शासन में भेजने के निर्देश दिए। यहां डीएफओ हिमांशु बागरी, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, अमृता शर्मा, षि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अमित कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी आदि मौजूद रहे।