रुद्रपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जिले में मनाया गया। इस दौरान समाजसेवी संगठनों और राजनैतिक पार्टी ने फूल माला अर्पित कर एकता का संकल्प लिया।
कलक्ट्रेट में डीएम रंजना राजगुरु ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किए। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जो शपथ दिलाई गयी है, उसका अनुपालन सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने दायित्वों को निष्ठापूर्ण निभाएं। कहा कि यह शपथ देश की एकता के भावनाओं को जगाता है। हमें सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देना होगा। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनपदवासियों को बधाई व शुभकामनायें दी। शासकीय व अशासकीय कार्यालयों में भी विभागाध्यक्षों द्वारा अपने कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गयी। इधर, विकास भवन में सीडीओ आशीष भटगई ने अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ड़ ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्घ पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्घांजलि दी गई और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। जिसको देश कभी नहीं भुला सकता। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे पूर्व दर्जा मंत्री हरीश बावरा, ब्लक अध्यक्ष दिनेश पंत, महामंत्री विजय अरोरा, राजीव कामरा, वरिष्ठ नेता दिलीप अधिकारी, एनएसयूआई के अध्यक्ष चेतन भट्ट, वरिष्ठ नेता साजिद खान, पार्षद राजेश कुमार, रमेश कालरा, उमा सरकार, इमरान अंसारी, विशाल, सौरव भंवरा, संजय गुप्ता, उमर अली, सपना रानी, युवा अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी, संजय, फरमान सिद्घकी आदि मौजूद रहे।