देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी के घंघोड़ा में मंगलवार को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का उद्घाटन किया गया। कैंट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर एसएन सिंह और सीईओ तनु जैन ने प्लांट का शुभारंभ किया। बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर एसएन सिंह ने प्लांट में कार्य करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा इंतजामों के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण में बिल्कुल लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीईओ तनु जैन ने कहा कि प्लांट को चालू कराने के लिए वह पिछले काफी दिनों से प्रयास कर रही थीं। सेना से अनुमति नहीं मिलने से भी परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि कैंट के डाकरा, गढ़ी समेत अन्य क्षेत्रों से एकत्रित कूड़े को घंघोड़ा के ट्रचिंग ग्राउंड में डंप किया जा रहा था। यहां काफी मात्रा में पहले से कूड़ा है। अब इसका निस्तारण किया जाएगा। कूड़े से जैविक खाद्य बनाई जाएगी। आयोजित कार्यक्रम के दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के संचालक गिरीजेश चौबे, कार्यालय अधीक्षक शैलेंद्र शर्मा, सफाई इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, मनोज बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल मोटे, पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र कौर सोंधी, विष्णु प्रसाद, पूर्व सभासद जितेंद्र गुप्ता, विनोद पंवार, कमलराज, मेघा, मीनू, मधू खत्री आदि उपस्थित रहे।