एकल गायन व नृत्य रहे आकर्षण का केंद्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नवयुग स्कूल में चाचा नेहरु का जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। एकल गायन, एकल नृत्य आकर्षण का केंद्र रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम नेगी ने बच्चों को चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।