नपा अध्यक्ष ने किया जन शिकायत केंद्र का शुभारंभ
रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र की जनता को अब घर बैठे अपनी समस्या दर्ज कराने का अवसर मिल गया है। नगर पालिका कार्यालय में एक जन शिकायत केंद्र का नपा अध्यक्ष संतोष रावत ने विधिवत शुभारंभ किया है। इस केंद्र में जनता द्वारा दर्ज शिकायत का 48 घंटे के भीतर समाधान किया जाएगा। पहले दिन ही जनता द्वारा विद्युत, सफाई से जुड़ी 6 शिकायत दर्ज हो चुकी हैं। मंगलवार को नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत के साथ ही सभासदों एवं स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में जन शिकायत केंद्र का शुभारंभ किया गया है। जन शिकायत केंद्र के 8791041698 मोबाइल नम्बर पर न केवल शिकायत बल्कि व्हाट्सऐप से फोटो भी भेजी जा सकेगी। इस मौके पर नपा अध्यक्ष संतोष रावत ने कहा कि जनता को यह सुविधा इसलिए प्रदान की गई है ताकि जन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो। हम 48 घंटे के भीतर समस्या हल करेंगे। बाद में इसे ऐप का स्वरूप दिया जाएगा। शिकायत केंद्र में एक महिला कर्मी तैनात है जो आफिस समय तक जनता की समस्याएं दर्ज करेंगी। पहले दिन जन शिकायत केंद्र में बिजली और सफाई से जुड़ी 6 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इस मौके पर नपा के ब्रॉड एम्बेसडर जसपाल भारती, बार एसोशियन के अध्यक्ष प्रदीप जगवाण, कृष्णानंद डिमरी, श्यामलाल सुंदरियाल, अशोक चौधरी, ज्योत सिंह बिष्ट ने नपा की इस पहल का स्वागत किया। कहा कि यह प्रयास जनता के लिए काफी मददगार साबित होगा। इस मौके पर नपा सभासद नरेंद्र रावत, किरन पंवार, नमन शर्मा, अंकुर खन्ना, विनीता नेगी, रवीना देवी, पूर्व सभासद सुरेंद्र भंडारी, तरुण पंवार, मुबारक हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे। (एजेंसी)