रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कमसाल, कांदी, टेमरिया समेत गांवों में बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जाति व्यक्तियों के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। मुकेश कुमार ने अनुसूचित जाति के लिए जो भी योजनाएं संचालित हो रही है, उनका विभिन्न गांवों में अनुसूचित जाति के लोगों को पूरा लाभ दिया जाए। कहा कि अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को प्रथम पायदान पर लाने तथा उसे विकास योजनाओं की मुख्य धारा से जोड़ते हुए उसे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर अनुसूचित जाति के जन प्रतिनिधियों एवं व्यक्तियों ने मुख्यत: पेंशन, पेयजल, आवास, सोलर लाईट, गौशाला, जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, सड़क मार्ग एवं बारात घर बनाए जाने संबंधी समस्याएं दर्ज कराई गई। बैठक में पूर्व विधायक आशा नौटियाल, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य विशाल मुखिया, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट सहित अनुसूचित जाति के जनप्रतिनिधि एवं अनुसूचित जाति के लोग मौजूद थे। (एजेंसी)