जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ की पौड़ी जिला शाखा और प्रान्तीय कार्यकारणी ने राजकीय शिक्षक संघ द्वारा देहरादून में आयोजित सरकार जन जागरण रैली में प्रतिभाग किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार से उनकी समस्या का गंभीरता से निराकरण करने की मांग उठाई।
इस अवसर पर संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा ने कहा कि यदि अब भी सरकार ने शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो सभी शिक्षक अन्य संगठनों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ सड़को पर उतरकर आंदोलन पर मजबूर होंगे। पौड़ी जिलाध्यक्ष डा. महावीर बिष्ट ने कहा कि सरकार शिक्षकों की न्यायोचित मांगो पर ध्यान नहीं दे रही है, जिस कारण संघ को आंदोलन पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने, 5400 ग्रेड पे प्राप्त शिक्षकों को राजपत्रित घोषित करने, पदोन्नति, पारदर्शी तबादला नीति बनाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। कहा कि ऐसी स्थिति में आंदोलन को तेज किया जायेगा। रैली में प्रतिभाग करने वालों में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा, देहरादून जिलाध्यक्ष महावीर मेहता, सन्दीप मैन्दोला, विजय नौडियाल, विनोद विष्ट, नरेश कोटनाला, सुरेन्द्र रावत और मनोज कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।