पूर्व सैनिकों की समस्याओं का जल्द करें निराकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां को दूर करने की मांग को लेकर रविवार को डीएम कार्यालय के पास हेमंती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर केंद्र सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
कहा कि पिछले लंबे समय से वे वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करने की मांग करने को लेकर आंदोलनरत है लेकिन केंद्र सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि जब तक वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ,उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, कुलदीप सिंह नेगी शैव सिंह रावत, भुवन चंद्र, राम सिंह गोसाई, हर्ष सिंह ,राजेंद्र सिंह, मकान सिंह रावत, पुरुषोत्तम, सुनील सिंह आदि शामिल रहे।