चुनाव के बीच मासिक परीक्षा में दी कुछ रियायत

Spread the love

देहरादून। पंचायत चुनाव के बीच सरकारी स्कूलों में 11वीं की मासिक परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग को कुछ राहत दी है। इस सत्र की पहली मासिक परीक्षा 29 और 30 जुलाई को होनी है। शिक्षक संघों ने इस पर एतराज जताया था। उनका कहना है कि अधिकांश शिक्षक पंचायत चुनाव की ड्यूटी में है, कई शिक्षक तो ड्यूटी से परीक्षा तिथि तक लौट भी नहीं पाएंगे। इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए शिक्षा विभाग के प्रभारी अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने कहा कि अगर किसी स्कूल में पंचायत चुनाव की वजह से तय तिथि पर परीक्षा नहीं हो पाती है तो ऐसे स्कूलों में शिक्षक अपने स्तर पर खुद तिथि तय करते हुए अगले कार्यदिवस पर परीक्षा को करवा सकते हैं। इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही अगर किसी स्कूल में तय तिथि पर एक भी शिक्षक उपस्थित है तो वह भी परीक्षा को करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *