एनसीआर में आठ दिन बाद थोड़ी राहत, एक्यूआई ‘ऑरेंज श्रेणी में पहुंचा, तेज हवाओं से टूटी प्रदूषण की चादर

Spread the love

नोएडा , राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगातार आठ दिनों तक अति-गंभीर प्रदूषण स्तर झेलने के बाद मंगलवार को हवा की रफ्तार बढ़ने से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में मामूली सुधार दर्ज किया गया है। नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई ‘ऑरेंजÓ और ‘रेडÓ के बीच उतार-चढ़ाव करता दिखा। हालांकि विशेषज्ञों ने इसे अस्थायी राहत बताया है। नोएडा में पीएम2.5 स्तर में गिरावट, कई स्टेशन ऑरेंज श्रेणी में दर्ज किए गए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 की शुरुआत से 8 दिन लगातार एक्यूआई ‘रेडÓ श्रेणी में रहा। 1 दिसंबर को नोएडा में पीएम2.5 का स्तर 321 दर्ज किया गया, 2 दिसंबर को यह 395, 3 दिसंबर को 365, जबकि 6 दिसंबर तक अधिकांश दिन 300 से ऊपर ही रहा। 9 दिसंबर को पहली बार सूचकांक में गिरावट दिखी और पीएम2.5 स्तर 285 पर आ गया, जो ‘ऑरेंजÓ श्रेणी में आता है।
नोएडा में बुधवार के एक्यूआई की बात करें तो सेक्टर-125 में 296, सेक्टर-62 में 236, सेक्टर-116 में 294 दर्ज किया गया। यानी, ज्यादातर स्टेशनों पर हवा बेहद खराब से खराब की श्रेणी तक पहुंच गई है, जो पिछले आठ दिनों की तुलना में राहत भरा स्तर है। गाजियाबाद में भी सुधार देखने को मिला है, हालांकि लोनी में अभी भी एक्यूआई रेड जोन में ही है।
गाजियाबाद के आंकड़ों के अनुसार, इंदिरापुरम में 249, संजय नगर में 231, लेकिन लोनी का स्तर अब भी गंभीर स्थिति में बना हुआ है, जहां 319 का एक्यूआई दर्ज किया गया। दिल्ली के कई स्टेशन भी ‘ऑरेंजÓ जोन में हैं। दिल्ली में भी प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई है, जिनमें अलीपुर में 263, आनंद विहार में 297, अशोक विहार में 287, अया नगर में 183 और हालांकि बवाना में स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां एक्यूआई 320 दर्ज हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक तापमान 7 डिग्री तक गिरेगा, शीतलहर की तैयारी शुरू हो गई है। भारत मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हवा की दिशा व गति में बदलाव के कारण अगले कुछ दिनों तक हल्का कोहरा और ठंड बढ़ने की संभावना है।
10 से 12 दिसंबर तक नोएडा-गाजियाबाद में तापमान अधिकतम: 23–24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम: 7–9 डिग्री सेल्सियस पर बने रहने की संभावना है। इसके अलावा जल्द ही शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया जा सकता है। भले ही एक्यूआई में सुधार हुआ है, लेकिन वायु गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में है। ऐप के अनुसार, हवा खराब है और लंबे समय तक एक्सपोजर रहने पर लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *