सोमेश्वर थानाध्यक्ष सहित आठ पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित
अल्मोड़ा। थाना सोमेश्वर के थानाध्यक्ष सहित आठ पुलिस कर्मी कोरोना चपेट में आ गए हैं। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित निकले थानाध्यक्ष को बेस व अन्य पुलिस कर्मचारियों को रानीखेत अस्पताल में उपचार के भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस थाने में शिविर लगाकर सभी पुलिस कर्मचारियों की जांच की। मंगलवार को चिकित्सा अधिकारी डा. आनंद नारायण तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस थाने में सभी पुलिस कर्मचारियों की जांच की। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस थाना सोमेश्वर और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सेनीटाइज किया जा रहा है। पुलिस थाने में कोरोना की दस्तक से प्रशासन और जनता दोनों चिंता में हैं। पुलिस कर्मियों को कोरोना होने और कुछ दिन पहले क्षेत्र में एक कोरोना मरीज के मिलने से अब अस्पताल कर्मी भी सतर्क हैं।