सोमेश्वर पुलिस ने जीता फ्रेन्डली क्रिकेट टूर्नामेंट
अल्मोड़ा। 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमेश्वर पुलिस ने एक फ्रेन्डली क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया। मैच व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन व मीडिया की संयुक्त टीम और थाना पुलिस के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन की संयुक्त टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 104 रन बनाये। जिसमें मंगल खम्पा ने सर्वाधिक 39 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाना सोमेश्वर पुलिस की टीम ने 9 ओवर मे 105 रन बनाकर 5 विकेट से मैच को जीत लिया। पुलिस थाना की टीम की ओर से 24 गेंदों पर 56 रन बनाकर नाबाद रहे प्रकाश चंद को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने मौजूद खिलाड़ियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। उन्हें सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय भी बताये गये। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद बोरा सहित सभी खिलाड़ियों ने पुलिस की इस मुहिम को सराहनीय बताया।