कभी बारिश तो कभी तेज धूप आमजन हो रहा बीमार

Spread the love

अस्पताल में तीन से चार सौ मरीज प्रतिदिन उपचार को पहुंच रहे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कभी वर्षा तो कभी तेज धूप ने आमजन को बीमार करना शुरु कर दिया है। नतीजा, इन दिनों बेस अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बेस अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार सौ मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। बदलते मौसम में चिकित्सक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दे रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। लगातार बदल रहे मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। नतीजा, बेस अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में भी वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बेस अस्पताल में जहां सामान्य दिनों मेें सौ से डेढ़ सौ मरीज बुखार-सर्दी-जुकाम के पहुंचते थे। वहीं, इन दिनों इसकी संख्या तीन से चार सौ प्रतिदिन हो गई है। सुबह से ही अस्पताल में ओपीडी की पर्ची बनवाने वालों की भीड़ उमड़ रही है। साथ ही मरीजों को घंटों ओपीडी में बाहर खड़े रहकर अपनी बारी का भी इंतजार करना पड़ रहा है। चिकित्सकों की मानें तो मौसम व तापमान में आ रहे बदलाव के कारण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे बुखार और बैक्टीरिया आसानी से शरीर में चले जाते हैं।

वर्षा के दौरान सक्रिय होता है वायरस
चिकित्सकों की मानें तो वर्षा के बाद बहुत तेज धूप निकलती है। धूप की वजह से वायरस बहुत तेजी से सक्रिय हो जाता है। एक प्रभावित व्यक्ति से दूसरे लोगों में यह तेजी से फैलता है। यदि परिवार में किसी व्यक्ति को वायरल बुखार है तो अन्य सदस्यों को भी इसके होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। ऐसे में सावधान रहकर ही बीमारी से बचा जा सकता है।

वायरल के लक्षण
-तेज बुखार आना
-ठंड लगना
-पूरे शरीर में दर्द होना
-नाक से पानी आना
-गले में खरास
-हल्की खांसी आना

इस तरह करें बचाव
-पानी पर्याप्त मात्रा में पीते रहें
– वर्षा में भीगने से बचें
– नींबू पानी व नारियल पानी पीते रहें
– बुखार-सर्दी-जुकाम की शिकायत होने पर चिकित्सक से सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *