सोमवार को संपूर्ण रूप से नगर में रहेगी साप्ताहिक बंदी
रुडकी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर नगर में साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से लागू कराए जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा साप्ताहिक बंदी को लागू कराए जाने के आदेश पारित किए गए हैं। इसी के तहत नगर पालिका ने नगर में उद्घोषणा करवाकर बताया कि सोमवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़ सभी प्रकार की दुकानें बंद रखी जाएंगी। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी शाम सात बजे तक ही खुली रख सकेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले दिनों डीएम द्वारा जिले में सभी स्थानों पर साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से लागू कराए जाने के आदेश पारित किए गए थे। त्योहारों के मौसम को देखते हुए इस मामले में छूट प्रदान की गई थी। लेकिन अब जबकि त्योहारों का सीजन समाप्त हो गया है। एक बार फिर जिला प्रशासन की ओर से साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करवाने का आदेश जारी किया गया है। नगर में सोमवार को साप्ताहिक बंदी का दिन तय है। लेकिन अक्सर बाजार खुले रहते हैं। पिछले दिनों जब प्रशासन द्वारा सख्ती की गई, तब बाजारों के दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं। त्योहार के सीजन में दुकानें खोलने के लिए छूट प्रदान की गई। अब कोरोना के मामले बढ़ने के बाद साप्ताहिक बंदी लागू करने को लेकर डीएम सी.रविशंकर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मंगलौर के बाजार सोमवार को पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल मेडिकल स्टोर, चिकित्सकों के क्लीनिक और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की छूट प्रदान की गई है। साथ ही हेयर कटिंग सैलून की दुकानें भी सोमवार को खोली जा सकती हैं। यह सभी दुकानें शाम सात बजे तक खुलेंगी। उसके बाद इन्हें भी दुकानें बंद करनी होगी। सैलून मंगलवार को संपूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। अधिशासी अधिकारी शाहिद अली ने बताया कि साप्ताहिक बंदी को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु एक टीम का गठित की गई है। यदि कोई भी दुकानदार आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होगी।