सोमवती अमावस्या पर निकाली कलश यात्रा
ऋषिकेश। सोमवती अमावस्या पर संतों और श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा के दौरान गो, गंगा और गायत्री की पूजा अर्चना कर पुण्य अर्जित किया। सोमवार को मेयर अनिता ममगाईं ने संतों और श्रद्धालुओं संग कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा से पूर्व त्रिवेणीघाट पर स्नान कर सभी ने पूजा अर्चना की। उसके बाद त्रिवेणीघाट से घाट रोड, सुभाष चौक, झंडा चौक, श्री भरत मंदिर परिसर, केवलानंद चौक से होते हुए श्रीकृष्ण कुंज आश्रम तक कलश यात्रा निकाली गई। मेयर अनिता ममगाईं ने सभी को सोमवती अमावस्या के महत्व की जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि भगवान शिव की आराधना की प्रतीक पुण्यदायी मौनी और सोमवती अमावस्या का बड़ा महात्म्य है। कुंभ पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती पालन करने की अपील की। मौके पर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज, देवेंद्र कौशिक, राजेश पांडेय, गुरविंदर सलूजा, रवि शास्त्री, अभिषेक शर्मा, रामहृदय, शिवकुमार, संजय दीक्षित, रामवल्लभ भट्ट, पंकज शर्मा, कपिलाचार्य, मनीष बनवाल, लक्ष्मीनारायण, भीम दास आदि उपस्थित रहे।