दुर्घटना में बेटे की मौत, मां गंभीर रुप से घायल
हरिद्वार। नाना की मौत होने पर अपनी मां के साथाषिकेश जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। एम्साषिकेश में भर्ती कराया गया है। इधर, शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मृतक की बहन ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ थाना कनखल में संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। दुर्घटनााषिकुल पुल मोड के पास हाईवे पर गुरुवार देर रात घटित हुई। रुड़की के मोहल्ला पश्चिमी अंबर तालाब निवासी उषा देवी के पिता का निधन हो गया था। वह अपने बेटे रोहित एवं बेटी के साथ अलग अलग दोपहिया वाहन पर सवार होकराषिकेश जा रही थी। उनका बेटा रोहित स्कूटर चला रहा था। जबकि वह पीटे बैठी थी। दूसरे स्कूटर पर सवार होकर उनकी बेटी भी साथ साथ चल रही थी। जैसे ही वहाषिकुल पुल के पास पहुंचे तभी पीटे से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने स्कूटर को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे स्कूटर सवार युवक रोहित (25) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी मां बुरी तरह घायल हो गई। आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से एम्साषिकेश रैफर कर दिया गया। मृतक की बहन हिमानी ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि कार सवार दोनों युवकों ने शराब पी हुई थी। आरोपी विशाल निवासी हरिपुर कलां रायवालााषिकेश और कार चालक मयंक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।