शीला दीक्षित पर ‘360 पन्नों के सबूत’ का बेटे संदीप ने अरविंद केजरीवाल से मांगा हिसाब
नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उतारे गए संदीप दीक्षित ने ‘आप’ सुप्रीमो पर जोरदार प्रहार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप ने केजरीवाल से उनकी सरकार के कामकाज का हिसाब मांगा तो पुराने वादों की याद दिलाकर घेराबंदी की। संदीप दीक्षित ने केजरीवाल से यह भी पूछा कि 360 पन्नों के उस कथित सबूत का क्या हुआ जो वह उनकी मां शीला दीक्षित के खिलाफ दिखाए करते थे। संदीप दीक्षित ने सवालों की बौछार करते हुए यह भी कहा कि वह अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी के खिलाफ मानहानि का केस करके 10 करोड़ का दावा करेंगे।
संदीप दीक्षित ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल पर सिलसिलेवार तरीके से सवाल दागे। उन्होंने कहा, ‘पिछले 10-12 सालों में इन्होंने मेरी स्वर्गीय माता जी पर हमले किए थे, मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं। या तो आम आदमी पार्टी मेरे सवालों का जवाब दे या सवाल पूछने बंद करे।’ शीला दीक्षित पर लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए संदीप ने कहा, ‘यदि केजेरीवाल के पास एक भी सबूत था तो वह क्यों बाहर नहीं आया?
संदीप दीक्षित ने कहा, ‘360 पेज का सबूत लेकर घूमते थे शीला जी के खिलाफ, कभी इनसे क्यों नहीं पूछा जाता है कि वह 360 पेज क्या थे। मुझे विजय कुमार मल्होत्रा जी ने एक बार बताया था कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गया थे और पूछा था कि आपके पास 360 पेज के सबूत हैं, आप उनका क्या कर रहे हैं तो अरविंद केजरीवाल ने 360 पेज के सबूत सामने किए, जो 360 पेपर की कटिंग थे। यह पहला व्यक्ति होगा जो पेपर की कटिंग को बतौर सबूत पेश करता है। कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद सीएजी की रिपोर्ट आई थी, एक गई थी भारत सरकार को और दूसरी विधानसभा में गई थी। पूछिए इनसे कि वह रिपोर्ट कहां है?
कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि ये (केजरीवाल) कहते हैं कि हमारे पास एंटी करप्शन ब्यूरो नहीं है। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि आपने देश में लोकपाल के नाम पर हल्ला खड़ा किया था। दिल्ली में लोकायुक्त तो हैं। यदि आपके पास सबूत थे तो आप लोकायुक्त के पास क्यों नहीं गए, हाई कोर्ट क्यों नहीं गए, एलजी साहब के पास क्यों नहीं गए। 2012 में जब कोल का स्कैम आया था तो मैंने एक लेटर लिखा था सेंट्रल विजिलेंस कमीशन को जो बाद में सीबीआई को भेजा गया, जितने भी 18-20 केस कोर्ट में चल रहे हैं,वह उसी पर चल रहे हैं।
संदीप दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि बिजली कंपनियां भ्रष्ट हैं। जब इनकी सरकार आई तो क्या इन कंपनियों पर सवाल उठाया। इन्होंने 2013 में यह वादा नहीं किया था कि सब्सिडी देंगे, इन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार होने की वजह से बिजली महंगी है, इसे रोककर सस्ता किया जाएगा। इन्हीं सावलों को लेकर इन्होंने शीला जी को बदनाम किया था। दीक्षित ने कहा कि केजरीवाल ने शरद पवार से सोनिया गांधी तक को बदनाम किया था।