गोल्डन ड्रेस में सोनल चौहान ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, फैंस बोले- कभी भी न हटाएं!

Spread the love

एक्ट्रेस सोनल चौहान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. गोल्डन बॉडीकॉन ड्रेस में सोनल का यह फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन तस्वीरों में सोनल चौहान गोल्डन शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं, जो उनकी फिगर को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रही है. रेड बैकग्राउंड और सॉफ्ट लाइटिंग में खिंची गई इन तस्वीरों ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन लिखा – अगर आपको इनमें से एक तस्वीर हटानी हो तो आप कौन सी तस्वीर हटाएंगे?? लेकिन फैंस का कहना है कि इन तस्वीरों में से कोई भी डिलीट नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये सभी शुद्ध सोना हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया – क्या तुम मजाक कर रहे हो? यह शुद्ध सोना है। इसे कभी मत हटाना! वहीं कई फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ उनके इस लुक की जमकर तारीफ की है. ड्रेस के साथ-साथ सोनल के मेकअप, हेयर और ज्वेलरी की भी खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने अपने लुक को ईयररिंग्स, एक हाथ में ब्रैसलेट और सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल के साथ कम्प्लीट किया है. यह फोटोशूट फ़राज़दाक स्टूडियो द्वारा शूट किया गया है और ड्रेस सोनाक्षीराज की है, ज्वेल्स ञ्च सहगलज्वेल्स, हेयर ञ्च चेट्टियार्क्वींसली और शूज़ गिनाशूजऑफिशियल की हैं.
सोनल चौहान का यह ग्लैमरस अवतार एक बार फिर यह साबित करता है कि वह सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि स्टाइल आइकन भी हैं.
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *