गीत व कविता पाठ ने मोहा दर्शकों का मन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के लोक कला संस्कृति एवं निष्पादन केंद्र की ओर से स्वर्गीय चंद्र कुंवर बत्र्वाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गीत एवं कविता पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध कवि ओम प्रकाश सेमवाल, जगदंबा चमोला, जयकृष्ण पैन्यूली, देवेंद्र उनियाल, पंडित मोहन सिंह रावत और पूर्व भातखंडे प्रधानाचार्य रामेश्वर कैलखुरा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
गढ़वाल विवि के लोक कला संस्कृति एवं निष्पादन केंद्र के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले संगीतकार और विभागीय शिक्षक डॉ. संजय पांडे ने आओ संध्या शशि को ले प्रिय को ले आओ…, दुख ने ही मुझको लहरों के बीच झुलाया…, अब छाया में गुंजन होगा…, अपने उद्गम को लौट रही…, कविताओं को संगीतमय बनाकर प्रस्तुत किया। जिसमें पंडित मोहन सिंह रावत ने सितार और जयेंद्र सिंह ने तबले में शानदार संगत दी। प्रो. डीआर पुरोहित ने कविताओं के महत्व और अर्थ को दर्शकों के सम्मुख रखा। उसके बाद चंद्र कुंवर बत्र्वाल को श्रद्धांजलि देते हुए कवि ओम प्रकाश सेमवाल ने चंद्र कुंवर रे पूर्ण सम्मान अभी नहीं पाए…, जगदंबा चमोला ने दिन रात पड़ी रयू डॉक्टरों का फेरा मां…, जय कृष्ण पैन्यूली ने किस्मत जिनकी चलती आ रही है खानदानों, से पुलिस उन्हीं को घर छोड़ती है मैंखानों से…, देवेंद्र उनियाल ने झणि किलै वा फेसबुक पर लाइक नी कन्नी… कविताओं का पाठ किया।