चित्रकला में सोनिका व आर्यन रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में डीएवी इंटर कालेज में धरणीधर चंदोला स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता, बीमोहन नेगी रेखाकंन प्रतियोगिता व राजेंद्र रावत स्मृति निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हुनुर का बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल 432 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया गया।
रविवार को डीएवी इंटर कालेज में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में सोनिका नेगी पहले, प्रिया रावत दूसरे व वैष्णवी तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में आर्यन नेगी ने पहला, अनुष्का नेगी ने दूसरा व श्रेयशी ने तीसरा स्थान पाया। रेखाकंन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में श्रुति बर्थवाल ने पहला, सचिन रावत ने दूसरा व शिखा ने तीसरा स्थान पाया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष बिमल नेगी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, डीएवी के प्रधानाचार्य सुमंत नेगी, प्रतियोगिता के संयोजक प्रदीप रावत, आशीष नेगी, त्रिलोक नेगी, वीरेंद्र खंकरियाल, मनोहर चमोली, नवीन मियां, ललित बिजल्वाण, विनय शाह, स्वप्निल धस्माना, महेशगिरी, केशर सिंह असवाल, कमलेश मिश्रा, यमुनाराम आदि शामिल थे।